इंदौर। राजबाड़ा (Rajwada) के जीर्णोद्धार के बाद अब कल से पर्यटकों को सशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अब तक पर्यटक यहां नि:शुल्क ही राजबाड़ा (Rajwada) की खूबसूरती निहार रहे थे। पर्यटकों के लिए राहत की बात ये है कि राजबाड़ा (Rajwada) देखने के लिए उन्हें पुराने शुल्क ही चुकाना होंगे। विभाग ने राजबाड़ा (Rajwada) देखने के लिए 20 रुपए टिकट दर तय की है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल पुराने समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, इसे शाम 7 बजे तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved