जम्मू। विशेष खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कैंप माछिल और भारतीय सेना की 12 सिखली इकाई द्वारा सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के वन्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगाया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसमें 5 एके-47 राइफल, 8 एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 गोला-बारूद के 660 राउंड, एक पिस्तौल राउंड और एम4 गोला-बारूद के 50 राउंड शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved