img-fluid

पहलगाम आतंकी हमला देश की संप्रभुता पर हमला है – राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

  • April 25, 2025


    नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibbal) ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) देश की संप्रभुता पर हमला है (Is an attack on the Sovereignty of the Country) । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।


    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि उन्हें संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। इस सत्र में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा होनी चाहिए और सरकार को सभी नेताओं से सुझाव लेने चाहिए। सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं, क्योंकि यह देश की संप्रभुता पर हमला है।”

    उन्होंने आगे कहा, “मासूम पर्यटकों पर गोली चलाना इंसानियत का काम नहीं है। मैं यही कहूंगा कि आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है और उसका कोई मजहब या धर्म नहीं होता है। पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए अपने मुद्दों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है।”

    कपिल सिब्बल ने कहा, “संसद के विशेष सत्र में एक सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए, जिसके जरिए हमारा देश यह संदेश दे सके कि हम आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें हर बड़े देश में एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, जिसमें सरकारी सांसद, विपक्षी सांसद और सरकारी कर्मचारी शामिल हों। इसके जरिए हमें दूसरे देशों को बताना चाहिए कि हमारा क्या रुख है। साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बना पाएंगे।”

    सिंधु जल संधि और पाकिस्तान के पीएम के बयान पर सिब्बल ने कहा, “ये क्रियाएं और प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा। अब पाकिस्तान के पीएम कह रहे हैं कि यह युद्ध की कार्रवाई होगी। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमें एक दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है।”

    प्रधानमंत्री मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा, “अच्छा होता कि वे ऑल पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेते, मगर एक सांसद होने के नाते मुझे अच्छा नहीं लगा। शायद प्रधानमंत्री को लगा हो कि बिहार ज्यादा जरूरी हो। वे यहां से भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते थे।”

    Share:

    पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए देगा एनएसई

    Fri Apr 25 , 2025
    मुंबई । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों को (To the Families of the Victims of Pahalgam Terror Attack) एक करोड़ रुपए देगा (will give Rs. 1 crore) । एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि वे इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved