नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकी घटना और गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बिहार दौरे (bihar tour) से पहले राज्य में हाई अलर्ट (high alert) जारी किया गया है। सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने खास कर मधुबनी में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं को छूने वाले बिहार के सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर संबंधित जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब दो घंटे बैठक भी की गई। सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय को लेकर डीजीपी ने उनके शीर्ष अधिकारियों से फोन पर बात की। उनसे सीमावर्ती क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी व गश्ती का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय और जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीजीपी ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पहलगाम की आतंकी घटनाओं को देखते हुए राज्य के पर्यटन स्थलों और इससे जुड़े भवनों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा हुई। इस संबंध में सुरक्षा ऑडिट को लेकर अलग से निर्देश जारी हो सकते हैं। पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से सभी जिलों पर नजर रखने का आदेश जारी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved