
मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहलगाम में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही हर पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में जिन लोगों के परिवार के लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को सरकार की तरफ से शिक्षा और रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। सरकार इन सभी परिवारों के साथ खड़ी है।
महाराष्ट्र के इन लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाई?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved