• img-fluid

    कमलनाथ के साथ पचौरी और अरुण भी आएंगे शुक्ला का नामांकन जमा कराने

    June 14, 2022

    प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं का होगा जमावड़ा, कई पार्षद प्रत्याशी भी साथ में भरेंगे नामांकन

    इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Congress mayor candidate Sanjay Shukla) कल नामांकन भरेंगे। उनका नामांकन भरवाने प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद आ रहे हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया भी रहेंगे।


     संजय शुक्ला साढ़े 11 बजे के आसपास नामांकन जमा करेंगे। उनका नामांकन भरने का मुहूर्त साढ़े 11 बजे का ही तय किया गया है। कमलनाथ साढ़े 11 बजे तक नामांकन भरने के लिए पहुंच जाएंगे। अगर वे लेट होते हैं तो शुक्ला पहले मुहूर्त में नामांकन भरने जाएंगे और उसके बाद गांधी भवन से रैली के रूप में नामांकन भरेंगे। शुक्ला की नामांकन रैली में पार्षद पद के उम्मीदवार भी नामांकन जमा कर सकते हैं। बताया जा रहा ह ैकि शुक्ला समर्थक प्रत्याशी उनके साथ ही नामांकन जमा करेंगे। बड़े नेताओं के अलावा संभागीय चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ, विक्रांत भूरिया, विधायक रवि जोशी एवं स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली गांधी भवन से शुरू होगी और माना जा रहा है कि रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली शुरू होने के पहले कमलनाथ गांधी भवन पर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह पहला नामांकन होगा, जिसमें कमलनाथ खुद पहुंच रहे हैं। कल शुक्ला ने जनसंपर्क कार्यक्रम भी नहीं रखा है। इसके अलावा कमलनाथ कल दिनभर इंदौर में रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह सबसे पहले उनका बाल कांग्रेस के आयोजन में जाने का कार्यक्रम है।

    Share:

    दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने की तैयारी, 50 अरब डॉलर निवेश करेंगे अदाणी

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली। भारत का अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीस संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र (green hydrogen ecosystem) बनाने के लिए एक साथ आए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले 10 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन में 50 अरब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved