वाराणसी (Varanasi)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University) में पीएसी के जवानों (PAC soldiers) ने छात्रों (Students.) की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में कई छात्र घायल हो गये. विश्वविद्यालय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का विरोध कर रहे छात्रों (Students) को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन विश्वविद्यालय में माहौल तनाव पूर्ण (University Atmosphere tension) बना हुआ है. छात्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद छात्रों ने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में तैनात एक पीएसी जवान की छात्रों से कुछ विवाद हुआ. विवाद की शिकायत छात्रों ने पुलिस से की, जिसके बाद पीएसी के दर्जनों जवान विद्यापीठ स्थित छात्रावास में घुसकर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. छात्रों का आरोप है कि पीएसी के जवानों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई छात्रों को चोट भी आई है. सूचना के बाद मौक़े पर कई थानो की फ़ोर्स पहुंची. छात्रों ने पिटाई का विरोध किया। छात्र कार्रवाई न करने पर बड़े आंदोलन की बात कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह रही है।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से पीएसी हॉस्टल में कैंप बना कर रह रही है. अक्सर जवान और छात्रों में विवाद होता रहता है, लेकिन मंगलवार को बड़ी घटना हुई. छात्र अब कार्रवाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर से पीएसी के हटाने के मांग पर अड़े हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved