• img-fluid

    नीचे पान की दुकान, उपर सटोरिये का मकान, बड़ा बुकी पुलिस गिरफ्त में

    May 28, 2022

    • मोबाइल पर खाता था मटका सट्टा, लाखों मिले

    इंदौर। पुलिस के एक हाथ एक ऐसा बुकी आया, जो कई दिनों से मोबाइल के मटका सट्टे में लिप्त था। पुलिस ने इसके पास से लाखों रुपये भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि बुकी के भाई ने कई लोगों को चूना लगाया और वह भाग गया।
    संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी ने बताया कि वाहिद पिता अब्दुल गफ्फूर को गिरफ्तार किया है। उसे जहां से पकड़ा, वहां उसकी पान की दुकान भी है और मकान भी है। अब्दुल के मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि वह मटके का सट्टा खेलता था, जिसमें वह कई दिनों से लिप्त था, लेकिन पुलिस की उस पर नजर नहीं पड़ी।


    अब पुलिस उन लोगों तक पहुंचेगी, जिनके नंबर वाहिद के मोबाइल में मिले है। वाहिद से सवा दो लाख से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि इसका भाई भी कई लोगों को चूना लगाकर भाग चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की बात सामने आ रही है। उधर विजयनगर पुलिस ने होटल वाव के पास से पवन और राहुल को जुआ खेलते पकड़ा। रिंगरोड स्थित शहीद पार्क से भूपेंद्र, शुभम और कीरत भी जुआ खेलते पुलिस के हाथ आए।

    Share:

    जेट और आकाशा से सबसे ज्यादा फायदा इंदौर को

    Sat May 28 , 2022
    जेट इस साल के अंत तक और आकाशा एयरलाइंस मार्च 2023 से देश में शुरू करेंगी अपनी उड़ानें सेंट्रल इंडिया में सबसे ज्यादा यात्री और उड़ानों का केंद्र होने के कारण इंदौर को कई नई उड़ानें और नए शहरों से कनेक्टिविटी मिलेगी इंदौर। जेट एयरवेज (Jet Airways) नए मैनेजमेंट के साथ देश में एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved