भोपाल। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में ऑक्सीजन के टैंकर (oxygen tankers) तय समय पर अस्पतालों (Hospitas) में पहुंच सकेंगे. इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन के टैंकर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर (green corridor) बना रही है. अब इन्हीं ग्रीन कोरिडोर(green corridor) से तय समय और बड़ी तेजी से ऑक्सीजन के टैंकर (oxygen tankers) अस्पतालों (Hospitas) तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए सरकार ने पुलिस को पूरी जिम्मेदारी दी है.
केंद्र के सहयोग से मिली 450 मैट्रिक टन ऑक्सीजन
मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग से 450 मैट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. मध्यप्रदेश को आईनॉक्स (गुजरात) से 120 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (देवरी) से 40 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (मोदीनगर) से 70 मीट्रिक टन, लिंडे (भिलाई) से 60 मीट्रिक टन, स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (भिलाई) से 80 मीट्रिक टन, लिंडे (राउरकेला) से 40 मीट्रिक टन, स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (राउरकेला) से 40 मीट्रिक टन समेत कुल – 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.
क्या है ग्रीन कॉरिडोर
अचानक किसी को हार्ट अटैक आता है या कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. ऐसे में शुरुआती पहले घंटे में उसका इलाज शुरू होना जरूरी है, लेकिन घटनास्थल और हॉस्पिटल के बीच भीड़ वाले रास्ते की दिक्कत है. इसके बावजूद एंबुलेंस रफ्तार से समय पर अस्पताल पहुंच जाए, जो जिंदगी बचने की उम्मीद कई गुना बढ़ जाती है. बड़े शहरों में एंबुलेंस के लिए इस तरह की व्यवस्था है. इसे ग्रीन कॉरिडोर नाम दिया जा गया है. भोपाल में भी एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था है. इससे घटना के गोल्डन अवर में ही इलाज शुरू हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved