भोपाल। शहडोल के बाद अब भोपाल में ऑक्सीजन(Oxygen) के लिए हाहाकार मचा है. अब सोमवार को राजधानी के पीपुल्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन (Oxygen)की कमी से 12 मरीजों की मौत (12 Death) होने की खबर है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इससे इनकार किया है. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन के टैंकर अन्य प्रदेशों में रोके जा रहे हैं. सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और झांसी में मध्य प्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए गए. मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) से बात की. इसके बाद टैंकर छोड़े गए. इसी तरह गुजरात में भी टैंकर को रोका गया. ये टैंकर मध्य प्रदेश तब रवाना हो पाए जब शिवराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी(Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) से बात की. इन घटनाओं को मुख्यमंत्री(CM) ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी साझा किया. इस पर कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया कि जिस तरह से देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इस तरह की दिक्कतें हर रोज सामने आएंगी. लिहाजा गृह मंत्री से बात कर स्थाई समाधान होना चाहिए. एक मंत्री ने यह सुझाव दिया कि ऑक्सीजन के टैंकरों में मप्र पुलिस के जवानों के बजाय गृह मंत्रालय से सीआरपीएफ के जवानों को तैनात करने बात होना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved