नई दिल्ली । देश (Country) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के डेढ़ लाख से अधिक मामले (More than one and a half lakh cases) सामने आए हैं, वहीं पंजाब (Punjab) में 24 घंटे के अंदर (Within 24 hours) ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों (Oxygen Support Patients) की संख्या भी 264 प्रतिशत बढ़ने (Increased by 264%) की खबर है।
पंजाब में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि के साथ-साथ पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले रोगियों की संख्या में 264 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 226 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार को ये संख्या 62 थी। 1 जनवरी को केवल 23 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। इस बीच, लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या शनिवार को 55 हो गई, जो 175% की वृद्धि है। इसी अवधि में वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 6 से 11 हो गई। एक जनवरी को कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं था और केवल आठ मरीज लेवल 3 सपोर्ट पर थे। राज्य की सकारात्मकता दर शनिवार को 14.64 प्रतिशत रही। वहीं एक जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 2.02 प्रतिशत थी।
अगर देश की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसे लगाकर सक्रिय मामलों की संख्या 5,90,611 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 327 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है। पॉजिटिविटी रेट भी 10.21 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली में भी कोरोना केसों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को दिल्ली में लगभग 22,000 मामले सामने आने की उम्मीद है। शनिवार को 20,000 से कुछ अधिक मामले सामने आए थे। इस बीच भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 3,623 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां अबतक कुल 1,009 ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved