img-fluid

Oxygen आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

April 25, 2021

  • मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोविड संक्रमण (Covid Infection) के प्रबंधन में ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में जनता कर्फ्यू (Public Curfew) का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। पॉजिटिविटि रेट (Positive Rate) स्थिर हुआ है। जिला स्तर पर अब अधिक संक्रमण (Infection) वाले क्षेत्रों को चिंहित करने की आवश्यकता है। शहरों ग्रामों में जिन क्षेत्रों में संक्रमण (Infection) अधिक है उनका अध्ययन कर माइक्रो स्तर पर संक्रमण (Infection) नियंत्रण के लिए रणनीति विकसित करना होगी। इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) बनाकर संक्रमण (Infection) को फैलने से रोकने और इसे समाप्त करने के प्रयास किये जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से चर्चा में यह तय हुआ है कि रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को भोपाल (Bhopal) के लिए ऑक्सीजन ट्रेन (Oxygen Train) प्रदान करेगा। यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आयेगी। जिसमें ऑक्सीजन (Oxygen) के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाये जायेंगे। इंदौर- जामनगर एयर रूट के बाद अब ग्वालियर रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीलन एयर रूट (Oxylan Air Route) से ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जायेगी। मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) वायु सेना के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जायेंगे और वहाँ से सड़क मार्ग से भरे टेंकर वापस आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नाईट्रोजन टेंकर को ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए कंवर्ट करने और ट्रेन पर टैंकर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाये। ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसके प्रदेश में वितरण के लिए अधिकारियों के दो उच्च स्तरीय समूह गठित किये गये हैं।

कोविड केयर सेंटरों की कार्य-प्रणाली का नियमित आकलन हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्थिति उन्हें दवा और सलाह मिलने के क्रम आदि पर प्रभारी मंत्री और ओआईसी विशेष ध्यान दें। होम आइसोलेशन में ही मरीजों को स्वस्थ्य करने का हर संभव प्रयास किया जाये। कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि 155 कोविड केयर सेंटर में 9 हजार 41 आइसोलेशन बेड और 32 केंद्रों में 618 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड केयर सेंटरों की सेवाओं का आकलन वहाँ उपलब्ध चिकित्सा अधोसंरचना, इलाज, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और मरीजों के फीड बैक के आधार पर किया जायेगा। यह भी अध्ययन करें कि इन केंद्रों से कितने व्यक्तियों को अस्पताल रेफर किया गया और कितने व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं।

Share:

बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

Sun Apr 25 , 2021
बार्सिलोना। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने बार्सिलोना ओपन (Barcelona open) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन पाब्लो कैरेनो बुस्ता अगुट (Pablo Carreno Busta Agut) को हराकर 12वीं बार इस टूर्नामेंच के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना विश्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved