img-fluid

ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

July 16, 2021

मुरैना। कोरोना की तीसरी लहर को हम आमंत्रित करेंगे तभी वह आयेगी, कोरोना से बचने के लिये वैक्सीनेशन (vaccination) बहुत जरूरी है। यह यह बात केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर  (Union Agriculture Minister and Morena MP Narendra Singh Tomar) ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवीन ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान वे कोरोना की तीसरी लहर की बात कर रहे थे, जबकि, वहीं लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की जमकर धज्जियां उड़ाईं। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया. जगह कम और आदमी अधिक होने के कारण भीड़ बहुत हो गई, केंद्रीय मंत्री तोमर के सामने ही लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े थे।



इस केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान के दौर में कोरोना नियमों का पालन करना प्राथमिकता पर होना चाहिए। मुरैना के बानमोर ओद्योगिक क्षेत्र में संचालित जेके टायर इण्डस्ट्रीज द्वारा स्थापित इस प्लांट का लोकार्पण करते हुये देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। श्री तोमर ने कहा कि अस्पतालों में उपकरणों की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस प्लांट से प्रति मिनिट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। मुरैना जिला अस्पताल में यह दूसरा प्लांट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी द्वारा मुरैना-श्योपुर जिलों के लिये प्रदत्त 10 आधुनिक एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इनमें से मुरैना जिले के लिये 6 तथा श्योपुर जिले के लिये 4 वाहन मिले हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दोनों कम्पनियों के संचालकगणों का इस सौगात के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के सफाईकर्मी से लेकर चिकित्सकों तक कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जेके टायर तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित थे।

Share:

शुक्र कल सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए कौन सी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। ज्योतिष में शुक्र ग्रह (planet venus) को धन, ऐश्वर्य और सौंदर्य (wealth, opulence and beauty) का कारक माना जाता है. वैवाहिक जीवन में सुख भी शुक्र (venus) ग्रह के कारण होता है. मीन राशि (Pisces) शुक्र की उच्च राशि मानी जाती है और कन्या राशि में शुक्र नीच का प्रभाव देते हैं. शुक्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved