इंदौर। ऑक्सीजन (Oxygen) के सिलेंडर (Cylinder) में लगने वाले फ्लो मीटर (Flow Meter) की दवा बाजार में किल्लत हो गई है। यहां कई मेडिकल स्टोर (Medical Store) है,लेकिन कहीं पर भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है। फ्लो मीटर लगने के बाद ही रबर की पाइप के जरिए इंसान को ऑक्सीजन मिलती है।
सूत्रों के अनुसार कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी व उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। पिछले कई दिनों तक इलाज करने के बाद परिवार का मुखिया व दोनों बच्चे तो पूरी तरह ठीक हो गए,लेकिन उनकी पत्नी की हालत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। गत 6 अप्रैल को उन्होंने अपनी पत्नी की बांबे अस्पताल ( Bombay Hospital) में जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर नौलखा स्थित आरके अस्पताल में भर्ती कराया। कई दिनों तक इलाज के बाद हालत में थोड़ा सुधार हुई तो डॉक्टर की सलाह पर वे अपनी पत्नी को घर लेकर आए। घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के जरिए उनका उपचार किए किया जाने लगा। कल सिलेंडर (Cylinder) में लगने वाला फ्लो मीटर (Flow Meter) खराब हो गया तो वे पूरे दवा बाजार की दुकानों पर तलाश की, तकरीबन पांच घंटे तक दवा बाजार में घूमे। इसके अलावा दूसरे बाजारों में भी मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर तलाश की, लेकिन कहीं भी नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से एक दूसरे डॉक्टर की मदद से निजी क्लीनिक से फ्लो मीटर की व्यवस्था हो पाई तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved