img-fluid

घर पर इलाज करवाने वालों को देंगे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

May 05, 2021

 


3 नंबर विधानसभा के लिए मंगवाई 50 मशीनें
इंदौर।  घर पर आइसोलेट (Isolate) होकर इलाज करवाने वाले मरीजों, जिनको ऑक्सीजन (Oxygen) की आवश्यकता है उन्हें ऑक्सीजन मशीन दी जाएगी। 3 नंबर विधानसभा के मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन ( Oxygen Machine) विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने मंगवाई है, जिसका वितरण वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से नि:शुल्क किया जाएगा।


घर पर इलाज करवाने वाले मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत पडऩे पर सिलेंडर नहीं मिल पाता है तो ऑक्सीजन मशीन ( Oxygen Machine) भी नहीं मिल पा रही है। ऑक्सीजन (Oxygen) सिचुरेशन लेबल नीचे जाने पर या तो मरीज को ऑक्सीजन देना जरूरी होता है या फिर उसे अस्पताल ले जाना होता है, लेकिन इस बीच देरी हो जाती है तो मरीज की जान भी चली जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए शहर में कई सामाजिक संस्थाएं ऑक्सीजन कन्सन्टे्रटर (Oxygen Concentrator) उपलब्ध करवा रही है। 3 नंबर विधानसभा के लिए विधायक विजयवर्गीय ने 50 मशीनें मंगवाई हैं। मशीन लेते वक्त मरीज के परिजनों को आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की कापी एवं डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। मशीन लेने के लिए भाजपा के वार्ड अध्यक्ष से संपर्क करना होगा, जहां से मशीनें नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share:

चुनाव के बाद एक्शन में ममता, बंगाल में सख्त पाबंदियां लागू; जानें नई गाइडलाइन

Wed May 5 , 2021
कोलकाता। विधान सभा चुनाव के बाद बंगाल में बढ़ते कोरोना मामलों पर आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बंगाल में पाबंदियां लागू करने का फैसला किया गया है। ममता ने इस समीक्षा बैठक के बाद कहा कि बंगाल के हिस्से की ऑक्सीजन कहीं और जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved