नई दिल्ली: दिल्ली खान मार्केट(Delhi Khan Market) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया था। कालरा को पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया। दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में नवनीत कालरा के तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण (Infection) की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है।
जिला अदालत ने 13 मई को नवनीत कालरा की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कारोबारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और ‘पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए’ उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। इसके बाद, आरोपी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसने भी निचली अदालत के फैसले से सहमत होते हुए उसकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
दअसल, इस मामले की शुरुआत 6 मई को हुई थी जब लोधी थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे। इन लोगों से पूछताछ के बाद ही खान मार्केट के कुछ रेस्त्रां में ऑक्सीजन कंसंट्रेर छिपाए होने का सुराग मिला था ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved