गोरखपुर। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ट्रायल में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भी शामिल किया जा रहा है। सीरम इंस्टिट्यूट की टीम मेडिकल कॉलेज की लैब की सुविधाओं की एक माह में जांच कर ट्रायल के लिए वैक्सीन दे सकती है।
गोरखपुर का यह सेंटर भारत बॉयोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन के ट्रायल में भी शामिल है, लेकिन भारत बॉयोटेक ने अभी तक सेंटर को वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराए हैं। अब सीरम द्वारा इस सेंटर को मेडिकल ट्रायल के लिए चुना गया है और जल्द ही इसकी अनुमति मिल सकती है।
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दवा और वैक्सीन पर ट्रॉयल चल रहा है। भारत बायोटेक, एम्स व आईसीएमआर भी देश के 12 सेंटरों पर वैक्सीन के ट्रॉयल में जुटा हुआ है। इन 12 सेंटरों में गोरखपुर का एक सेंटर भी शामिल है। इस बीच अब एक उम्मीद की किरण ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन पर टिक गई है। इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रॉयल शुरू होना है। यह ट्रॉयल देश में भी होगा।
आईसीएमआर की निगरानी में होगा ट्रॉयल
इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया उपलब्ध कराएगा। वैक्सीन के ट्रॉयल की निगरानी आईसीएमआर करेगा। इस वैक्सीन का ट्रॉयल देश के कई मेडिकल कॉलेजों में होगा। इसे 18-55 साल के लोगों पर ट्रॉयल किया जाएगा। इसी सूची में बीआरडी मेडिकल कालेज में स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) भी शामिल है। आरएमआरसी और बीआरडी मिलकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाई गई वैक्सीन पर ट्रॉयल कर सकते हैं। इसका प्रस्ताव आरएमआरसी की तरफ से आईसीएमआर को दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved