• img-fluid

    तमिलनाडु के मंदिर से चोरी हुई 500 साल पुरानी प्रतिमा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भारत को लौटाएगी

  • June 11, 2024

    नई दिल्ली. ब्रिटेन (Britain) की जानी-मानी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने एक संत की 500 साल पुरानी (500-year-old) कांस्य मूर्ति (Bronze sculpture) भारत (India) को लौटाने पर सहमति जताई है. इसके बारे में कहा जाता है कि यह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक मंदिर (temple) से चुराई गई थी.



    विश्वविद्यालय के एशमोलियन संग्रहालय (Ashmolean Museum) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 11 मार्च 2024 को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की काउंसिल ने एशमोलियन संग्रहालय से संत तिरुमंकाई अलवर की 16वीं शताब्दी की कांस्य मूर्ति की वापसी के लिए भारतीय उच्चायोग के दावे का समर्थन किया. यह फैसला अब अप्रूवल के लिए चैरिटी आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा.

    रिसर्च से पता चली मूर्ति की ओरिजिन

    संत तिरुमंकाई अलवर की 60 सेमी ऊंची प्रतिमा को 1967 में डॉ. जे.आर. बेलमोंट (1886-1981) नामक एक कलेक्टर के कलेक्शन से सोथबी के नीलामी घर से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एशमोलियन संग्रहालय द्वारा ले लिया गया था. संग्रहालय का कहना है कि पिछले साल नवंबर में एक स्वतंत्र शोधकर्ता ने उसे प्राचीन प्रतिमा की ओरिजिन के बारे में बताया, जिसके बाद उसने भारतीय उच्चायोग को एलर्ट किया.

    भारत सरकार ने तमिलनाडु के एक मंदिर से चुराई गई कांस्य मूर्ति के लिए ब्रिटेन के संग्रहालय को फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजा था, जो नीलामी के जरिए ब्रिटेन के एक संग्रहालय में पहुंची थी.

    इससे पहले भी चुराई गई भारतीय कलाकृतियों को ब्रिटेन से भारत वापस लाया जा चुका है. पिछले साल अगस्त में जब आंध्र प्रदेश से आई चूना पत्थर की नक्काशीदार राहत मूर्ति और 17वीं शताब्दी के तमिलनाडु से आई “नवनीत कृष्ण” कांस्य मूर्ति को स्कॉटलैंड यार्ड की कला और प्राचीन वस्तु इकाई से जुड़ी अमेरिका-ब्रिटेन की संयुक्त जांच के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को सौंप दिया गया था.

    Share:

    कामरान अकमल ने सिख समाज का उड़ाया मजाक, हरभजन सिंह भड़के तो मांगनी पड़ी माफी

    Tue Jun 11 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024)के बाद पाकिस्तान (Pakistan)के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल(Cricketer Kamran Akmal) ने अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) का नाम लेकर सिख समाज का मजाक उड़ाया था। इसके बारे में जैसे ही हरभजन सिंह को पता चला तो उन्होंने कामरान अकमल की खिंचाई कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved