• img-fluid

    हातोद से शुरू हुई स्वामित्व योजना, जंबूरी हप्सी, माली बड़ोदिया और हिंगोनिया सहित अन्य गांवों में पहुंची टीम

  • October 27, 2021

    इंदौर। सरकार (Government) की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना (ambitious ownership plan) के अंतर्गत लोगों को लाभ दिलाने के लिए सर्वे की प्रक्रिया का इंदौर जिले (Indore District) की हातोद तहसील (Hatod Tehsil) के पांच गांवों से श्रीगणेश किया गया। सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India) और राजस्व अमले द्वारा गांव की आबादी की जमीन का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। आज सुबह आरआई शर्मा (RI Sharma) सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने हातोद तहसील (Hatod Tehsil) के ग्राम जंबूरी हप्सी और माली बड़ोदिया पहुंचकर आबादी की जमीन पर बने मकानों को चिह्नित कर ड्रोन के जरिए सर्वे किया। दोपहर में टीम इसी तहसील के ग्राम हिंगोनियाखुर्द, पीपल्यातफा, रोजड़ी (Hingoniakhurd, Pipalyatfa, Rojri) और ग्राम नौगांवा में भी जाकर सर्वे करेगी। इस तहसील में 57 गांव हैं, जहां का सर्वे कर आबादी की जमीन पर मकान बने लोगों को स्वामित्व पत्र दिए जाएंगे।

    आसानी से मिल जाएगा बैंक लोन…
    आबादी जमीन का सर्वे पूरा होने के बाद जिन लोगों के आबादी की जमीन पर मकान बने हैं उन्हें तो संपत्तियों का अधिकार पत्र मिलेगा ही, साथ ही उसके आधार पर बैंक से लोन लेने में भी आसानी हो जाएगी।

    ड्रोन के जरिए सर्वे के लिए दी ट्रेनिंग
    स्वामित्व योजना (ambitious ownership plan) के तहत ड्रोन के जरिए किस तरह से सर्वे किया जाना है इसको लेकर बारीकी से ट्रेनिंग दी गई। इसमें एजेंसी के अधिकारियों के साथ ही राजस्व अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे और 5 घंटे तक गांव में रुककर सर्वे की बारीकी से जानकारियां ट्रेनिंग में लीं।


    Share:

    अफगानिस्तान की जनता हुई भुखमरी की शिकार! परिवार ने बेची नवजात बच्ची

    Wed Oct 27 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना, सूखे के हालात और तालिबान राज से जूझ रहे अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने बीते सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अफगानिस्तान की आधी से ज्यादा आबादी यानि करीब ढाई करोड़ लोगों को अगले महीने नवंबर से भुखमरी का सामना करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved