भोपाल। पिपलानी पुलिस ने सोनागिरी बिल्डर्स के संचालक पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से प्लॉट के नाम पर दो लाख रूपए लेकर हड़प लिए है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 59 वर्षीय अरविंद कुमार सोनागिरी में रहते हैं। उन्होंने एक शिकायती आवेदन पुलिस को देते हुए बताया कि 2009 में उन्होंने सोनागिरी को डवलेप करने वाले बिल्डर्स डीके सिंह को प्लॉट के लिए दो लाख रूपए दिए थे। आरोपी ने रकम लेने के बाद में न उन्हें प्लॉट दिया और न ही रकम को वापस लौटाया।
इस मामले में फरियादी की ओर से लंबे समय से कार्रवाई के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिया जा रहा था। आवेदन की जांच के बाद में पिपलानी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इधर,परवलिया पुलिस के मुताबिक फ रियादी राकेश शर्मा गौशाला चलाने के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने अपनी जमीन पर पांच प्लाट बेचने के लिए ओमप्रकाश को पॉवर ऑफ अटार्नी दी थी। ओमप्रकाश ने पांच की जगह सात प्लाट बेच दिए। इसमें महेश, वीरेंद्र, मनोज, और भगवानदास ने रजिस्ट्री कराने तथा गवाही देने में सहयोग किया था। अतिरिक्त प्लाट बेचने के लिए ओमप्रकाश ने जमीन मालिक से न तो अनुमति ली और न ही प्लाट बेचकर मिले दस लाख रुपए उन्हें दिए। करीब तीन महीने पहले राकेश ने इसकी शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved