• img-fluid

    जैसलमेर में बिजली गिरने से 86 पशुओं की मुश्किल से बची मालिक की जान

  • June 28, 2023

    जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer) के नोखा गांव से 2 किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की मौत हो गई है। जब मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बीच मेघवालों की ढाणी कैंप रोड के पास, भेड़ बकरियां चराने वाले उमर खान ने बारिश से खुदको और अपने भेड़ बकरियों को बचाने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।


    ये मूसलाधार बारिश लगातार 30 से 40 मिनट तक चली। इसी दौरान अचानक आकाश से बिजली उस पेड़ पर आ गिरी, जिस पेड़ पशुपालक उमर खान थे। आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक उमर खान जोर के झटके से दूर जा गिरे, जबकि पेड़ के नीचे खड़ी सभी भेड़ बकरियों की मौत हो गई।

    86 भेड़ बकरियों की मौत

    हालांकि उमर खान इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है. बिजली गिरने से पेड़ का तना जल गया और पेड़ के नीचे खड़ी 30 भेड़ें और 56 बकरियों की मौत हो गई हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।

    पीड़ित के लिए की सहायता की मांग
    आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे की सूचना मिलते ही नोख थाना पुलिस और तहसीलदार अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंच कर अधिकारियों न घटना स्थाल का मुआयना किया। मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों से गरीब पशुपालक उमर खान को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

     

     

    Share:

    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

    Wed Jun 28 , 2023
    नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) फिर से हादसे (Accident) का शिकार हुई है। वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश (UP) के टूंडला के पास जलेसर और पोरा के बीच हुआ। पहली नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved