नई दिल्ली। आजकल हर कोई अपने घर में एक पालतू जानवर को रखना चाहता है। लेकिन अगर वह जानवर ही आपकी मौत का कारण बन जाए तो इससे खराब कुछ नहीं हो सकता है, हालांकि रूस के एक शख्स को अपने घर में बिल्ली पालना महंगा (Cat) पड़ गया। दरअसल उसकी बिल्ली ने व्यक्ति के पैर में इतने जोर से झपट्टा मारा की काफी गहरे घाव हो गए। इन घावों से लगातार खून निकलने की वजह से कुछ ही घंटों में शख्स की मौत हो गई।
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के लेनिनग्राद में रहने वाले दिमीत्री की मौत उनकी बिल्ली के झपट्टा मारने से हो गई। दरअसल, 55 साल के दिमित्री यूखिन पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित थे। दो दिन पहले ही उन्हें अपनी खोई हुई बिल्ली स्टोपायका रास्ते में मिली थी। अपनी बिल्ली के मिलने से खुश दिमित्री उसे लेकर अपने घर आए, उसी शाम बिल्ली ने अपने नाखूनों से उनके पैर पर जोरदार हमला कर दिया। इस हमले के कारण दिमित्री के पैर से खून की धार लग गई। डायबिटीज पीड़ित होने के कारण उनका खून बहना नहीं रुका।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मेडीकल इमरजेंसी के पास रात में करीब 11 बजे एक कॉल आया था, जिसमें शख्स ने बताया कि कि उसके पड़ोसी के पैर से खून निकल रहा है। बिल्ली द्वारा किए गए घाव इतने गहरे थे कि उनकी वजह से दिमित्री की मौत ही हो गई। दिमित्री की पत्नी नेटाल्या ने बताया कि उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थी। बिल्ली के बारे में बात करते हुए नेटाल्या ने कहा कि वह एक बहुत ही प्यारी पालतू जानवर है, पता नहीं उसे उस दिन क्या हुआ कि उसने ऐसी हरकत की। हालांकि अभी तक फॉरेंसिक टीम ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दिमित्री की मौत बिल्ली द्वारा किए गए घाव की वजह से ही हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved