भोपाल। प्रदेश में जमीन तलाश कर रही असदुद्दीन औवेसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) भोपाल, इंदौर सहित सात नगर निगमों में महापौर और पार्षद पद के लिए प्रत्याशी उतारेगी। गुरुवार को हैदराबाद में हुई पार्टी की बैठक में इसकी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई है। अब संबंधित निकायों में चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी के नेताओं से आवेदन लिए जाएंगे। फिर पार्टी के बड़े नेता नाम तय करेंगे।
पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी सैयद मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि प्रदेश के 16 जिलों में सर्वे कराया था। उनमें से पार्टी के पक्ष में सात शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और रतलाम में माहौल मिला, तो उनमें निकाय चुनाव में प्रत्याशी खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी ने मध्य प्रदेश से जुड़े पार्टी नेताओं की बैठक ली है। जिसमें सातों शहरों के पार्टी नेता भी शामिल हुए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। इसकी सफलता से आने वाले चुनावों के रास्ते खुलेंगे। मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि पार्टी पंचायत चुनाव में भी किस्मत आजमा रही है। इंदौर के नजदीक स्थित ग्रीन पार्क ग्राम पंचायत से पार्टी समर्थित खलील मुल्तानी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
सातों शहर में समितियां
मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि जिन्ह सात शहरों से पार्टी प्रत्याशी चुनाव में उतारे जाएंगे, उनमें सर्वे के तुरंत बाद समितियां बनाई गई हैं, जो पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी मध्य प्रदेश में कई साल से जमीनी स्तर पर काम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved