• img-fluid

    ओवैसी बोले-भागवत नहीं बताएंगे, हम कितना खुश हैं

  • October 11, 2020

    नई दिल्ली। मुस्लिमों पर दिए गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत  के बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत के मुसलमान संतुष्ट हैं। इस बीच, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भागवत पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी खुशी के मानक क्या हैं? क्या अब भागवत नाम के शख्स बताएंगे कि हमें बहुसंख्यकों का कितना आभारी होना चाहिए। हमारी खुशी इसी में है कि संविधान के तहत हमारा आत्मसम्मान बना रहे। हमें न बताइए कि हम कितना खुश हैं जबकि आपकी विचारधारा चाहती है…’

    ओवैसी ने कहा, ‘मैं यह नहीं सुनना चाहता कि कोई कहे, हमारी भूमि पर रहने के लिए ही हमें बहुसंख्यकों का अहसान लेना होगा। हम बहुसंख्यकों की साख के लिए काम नहीं कर रहे। हम दुनियाभर के मुस्लिमों से कंपटीशन भी नहीं कर रहे हैं। हम केवल अपने मौलिक अधिकार मांगते हैं।’ इसके बाद ट्विटर और फेसबुक पर लोगों के विचारों की बाढ़ आ गई। एक तरफ वे लोग हैं जो कि भागवत के बयान पर सहमति जताते हुए भारत के संविधान को श्रेष्ठ बता रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी आलोचना और मुसलमानों पर अत्याचार की दुहाई दे रहे हैं।

    RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारतीय मुसलमान दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जब भारतीयता की बात आती है तो सभी धर्मों के लोग साथ खड़े हो जाते हैं और केवल वे ही लोग अलगाव पैदा करते हैं जो कि स्वार्थी हैं और खुद के हित के लिए जीते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप के युद्ध के दौरान भी उनकी सेना में बड़ी संख्या में मुस्लिम सैनिक थे।

    एक ट्विटर यूजर ‘नैना राठौड़’ ने कहा, ‘क्या भागवत सोचते हैं कि हम मूर्ख हैं? क्या उन्हें नहीं पता कि पिछले 7 सालों में क्या हुआ है।’ वहीं अनुपाल दास नाम की दूसरी ट्विटर यूजर ने कहा, ‘अगर वास्तव में मुस्लिमों पर यहां अत्याचार हुआ तो यहां से भागकर मुस्लिम क्यों नहीं जाते बल्कि वे पाकिस्तान और बांग्लादेश से भागकर भारत में ही शरण लेते हैं।’

    पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और मौलाना आजाद नैशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला के बीच भी इस बात को लेकर बहस हुई। जफर ने कहा कि अगर भारतीय मुसलमानों की मदद करनी है तो उन्हें सबसे पहले शिक्षा दिलाइए जो कि मैं कर रहा हूं। इस पर स्वाति ने कहा कि संविधान में मुस्लिमों को हिंदुओं की तरह अधिकार मिलने चाहिए।

    Share:

    हाथरस कैसः नकली भाभी आई सामने, सीसीटीवी कैमरों के बीच गायब हुए रिश्तेदार

    Sun Oct 11 , 2020
    ‘फेक नक्सल भाभी’ ने तोड़ी चुप्पी, हाथरस पीड़िता की भाभी होने से किया इंकार PFI के सदस्यों को रिमांड पर लेगा ईडी हाथरस। यूपी के चर्चित हाथरस केस की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथ में ले ली है। इस बीच इस केस को लेकर रोजाना नया ट्विस्ट आ रहा है। गैंगरेप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved