पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of bihar assembly) में उस समय हंगामा हो गया जब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के विधायकों (MLA) ने विधानसभा में वंदे मातरम गाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत थोपने का आरोप लगाया और कहा यह जरूरी नहीं है।
बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन शुक्रवार को वंदे मातरम के साथ किया गया। इसी दौरान एआईएमआईएम के विधायकों ने सदन में वंदे मातरम गाए जाने का विरोध किया और राष्ट्र गीत नहीं गाया। जिसके बाद भाजपा विधायक ने एआईएमआईएम विधायकों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग देश को तालिबान बनाना चाहते हैं। जिसके बाद और हंगामा होने लगा, हालांकि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने वंदे मातरम गाने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि राष्ट्रीय गीत गाना जरूरी है।
वहीं अख्तरुल इमान ने कहा कि जिसे राष्ट्रीय गीत गाना है वो गाए। मगर मेरा सवाल यह है कि क्या संविधान में राष्ट्रीय गीत गाना अनिवार्य है? राष्ट्रीय गीत गाना ऑप्शनल है, राष्ट्रीय गीत गाना हमारे लिए जरूरी नहीं है।’ इसपर बीजेपी विधायक ने उनपर जमकर हमला बोला। बीजेपी विधायक संजय सिंह ने कहा कि जिन्हें सदन में राष्ट्रगीत गाने पर ऐतराज है वो देश से प्यार नहीं करते। ऐसे लोगों को देश छोड़कर चले जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved