लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ा नेता बताते हुए उनकी चुनौती स्वीकार की है. ओवैसी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
ओवैसी के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने कहा कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी. मालूम हो कि यूपी में अन्य राज्यों के साथ अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में उतरेगी.
ओवैसी की चुनौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा, ”ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं. उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते. बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी. हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी.” उन्होंने कहा, ”ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved