img-fluid

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, कहा- वहां कोई मुसलमान नहीं जाएगा…

May 16, 2024

नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) ने अयोध्या के धन्नीपुर (Dhannipur of Ayodhya) में बनने वाली मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसे मस्जिद मानने से ही इनकार कर दिया है. साथ ही कहा कि कोई भी मुसलमान उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा क्योंकि उसकी नमाज कबूल नहीं होगी.

एआईएमआईएम चीफ (AIMIM Chief) से सवाल किया गया ‘कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद धन्नीपुर में मस्जिद भी बननी है, ओवैसी मस्जिद में जाएंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उस मस्जिद में कोई मुसलमान नहीं जाएगा, न नमाज पढ़ेगा. उनकी नमाज कबूल नहीं होगी. उसे मस्जिद नहीं बोल सकते. वो मस्जिद-ए-जरारा है. हमारी लड़ाई मस्जिद को बचाने की थी. अगर हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो बेशक लोग वोट न दें लेकिन मस्जिद बनाने के लिए लोग पैसे दे देंगे.


एक अन्य सवाल ‘एआईएमआईएम को अब कांग्रेस की बी टीम कहा जा रहा है’ के जवाब में ओवैसी ने कहा कि जहां जिसको जो सही लगता है, वो बोल देता है. पीएम ने कहा कि हैदराबाद को लीज पर दे दिया गया है. हमसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को तकलीफ है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ करने के मामले में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हमने उनको मुबारकबाद दी थी.

उन्होंने कहा कि हमने दो कार्यों के लिए उनको फोन किया था. उन्होंने पूछा तो हमने बताया कि ये काम मेट्रो की लाइन और रोड से जुड़े हैं. इस पर दो दिन बाद उन्होंने बताया कि 2 सौ करोड़ सड़क के लिए दिए गए हैं. मेट्रो लाइन पर भी काम करेंगे. विकास के लिए तो बात करनी होगी. वो सीएम हैं, समस्याएं हैं, उनसे कहेंगे. इसके बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हम शुरू से बीजेपी को हराने का काम कर रहे हैं. तेलंगाना की आवाम से हमने कहा था कि ’13 मई को हैदराबाद में पतंग और तेलंगाना में बीजेपी खत्म’. हमने ये नारा दिया था. हमें मोदी को रोकना है. हैदराबाद में पतंग कैसी उड़ी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस सीट से हमको बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी.

Share:

स्‍वाति मालीवाल ने पुलिस को बताई 13 तारीख की पूरी कहानी, दर्ज कराया अपना बयान

Thu May 16 , 2024
नई दिल्ली: राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर में उनके साथ हुई मारपीट के मामले में लंबे इंतजार के बाद आखिर गुरुवार को अपनी लिखित शिकायत दे दी है. उन्‍होंने सीएम हाउस की लॉबी में उनके साथ 13 मई को मुख्‍यमंत्री के पीए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved