img-fluid

शिवराज पर भड़के ओवैसी: ‘गरीबों के आशियाने उजाड़ने वाले ध्यान रखें, सरकार आज है कल नहीं’

April 12, 2022

खरगोन। रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद राजनीति हर दिन तेज होती जा रही है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने घटना को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर सीधे तौर पर निशाना साधा है,  अपने एक ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में मंसूबा बंद तरीके से कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है, सीएम शिवराज सिंह चौहान भले ही आपकी विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमला को सही ठहराने की हो, लेकिन ये न भूलें कि आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं, जनता की जान और माल की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है’।


सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘सत्ता के नशे में शरसार होकर और कानून को बलाए-ताक पर रख कर जो आप गरीबों के आशियाने को उजाड़ रहे हो, याद रखो! आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी.’ मालूम  हो कि 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया जिससे हिंसा भड़क गई थी।

घटना के बाद जमकर चला बुलडोजर
खरगोन में हुई हिंसा के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई थी, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने के लिए 3 शासकीय कर्मचारियों को भी नौकरी से बर्खास्त किया है, और एक को सस्पेंड किया गया है। पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में पहुंची और मकान और दुकानों को बुल्डोजर से ढहा दिया।

Share:

वाघा बार्डर की सैर करने जाएंगी मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी

Tue Apr 12 , 2022
दो से 11 मई तक मप्र में मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव भोपाल। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश की दो सौ लाड़ली लक्ष्मी मई में वाघा बार्डर की सैर करने जाएंगी। इसके लिए40 जिलों से तीन या चार बेटियों को चुना जाना है। महिला एवं बाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved