img-fluid

ओवैसी और कांग्रेस दोनों है एक ही सिक्के के पहलू- डॉ. अलका सिंह गुर्जर

November 25, 2020

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के पहलू है। दोनों की राजनीति तुष्टीकरण और मुस्लिम वोट बैंक पर टिकी है। कांग्रेस अपने वोट बैंक में हिस्सा बढ़ते देख बौखला गई है और इस तरह अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस यह भी समझ ले कि भारत की जनता जाति समुदाय से परे जाकर नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से संतुष्ट है और बिहार के चुनाव परिणामों और विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के परिणामों ने मोदी सरकार के समय समय पर उठाये कदमों की इस जन स्वीकार्यता पर मोहर लगाकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

राजस्थान में कांग्रेसी बयानवीर चाहे मुख्यमंत्री गहलोत हो या मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कोई और हो वह यह समझ ले कि खोखली बयानबाजी और कांग्रेस सरकार द्वारा जनता की हो रही अवहेलना सभी की समझ में आ चुकी है, राजस्थान में सरकार कहां है? कहीं नजर नहीं आ रही है, इस विषम कोरोना काल में जनता की परेशानी दूर करने के लिए काम करने की जगह सिर्फ ख्यालीपुलाव पका रही कांग्रेस सरकार याद रखें कि बनावटी बातें करके, तोड़ मरोड़ के ओवेसी को मोदी जी से जोड़ के जनता को बरगलाने का एपिसोड अब समाप्त चुका है।

राजस्थान में चाहे ओवैसी आ जाए या राहुल गांधी फेरी लगाए या दोनों मिल भी जाए, तो भी मोदी सरकार की जनस्वीकार्यता को झुठला नहीं पाएंगे और अपने अंदरुनी मल्लयुद्द को सुलझा पाने में नाकाम कांग्रेसी याद रखें आने वाले समय में जन स्वीकार्यता से हम पूरा राजस्थान भाजपामय बनाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इमरान खान ने बलात्कारियों को नपुंसक बनाने वाले कानून को दी मंजूरी !

Wed Nov 25 , 2020
पाकिस्तान के मीडिया में मंगलवार को जारी एक खबर में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक कानून को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जिसमें बलात्कार के दोषियों को रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई का प्रावधान है. जियो टीवी की खबर के अनुसार संघीय कैबिनेट की बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved