img-fluid

कोल्हापुर हिंसा और लव जिहाद को लेकर भड़के औवेसी, कहा- समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही भाजपा

June 09, 2023

मुंबई। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोल्हापुर में भड़की हिंसा, लव जिहाद और कई अन्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने और मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने गुरुवार रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कोल्हापुर में हुई हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी ने टीपू सुल्तान की तस्वीर साथ रख ली तो आरएसएस के लोग सड़कों पर उतर आए। अगर इतनी परेशानी है तो भाजपा और केंद्र को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 44 संगठनों पर प्रतिबंध की तरह टीपू, औरंगजेब और बाबर जैसे नामों पर भी रोक लगा देनी चाहिए।

महाराष्ट्र के एक मंत्री का हवाला देते हुए औवेसी ने भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि करीब 21 लोगों को पकड़ा गया है। इनका अपराध फोटो साथ रखना था। उन्होंने कहा कि अगर फोटो रखना अपराध है तो मुझे बस जानना है कि आईपीसी की कौन सी धारा लगाई गई है? औवेसी ने भाजपा पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह नामों की निषिद्ध सूची में गोडसे का नाम शामिल नहीं करेगी। खैर यह मामला भी अब संज्ञान में आ गया है।

कहां हो रहा लव जिहाद
लव जिहाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ हो रहा है तो ऐसी कई घटनाएं और अन्य विवरण जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की एक अनुमानित संख्या सबके सामने लानी चाहिए। औवेसी ने कहा लोगों को बस डराया जा रहा है लव जिहाद की घटना अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में हुई है। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो बताइए कहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए यह सब कर रही है। उसने इसके लिए महाराष्ट्र में 50 सभाएं भी कीं।


सिर्फ चुनाव जीतने के पैतरे
औवेसी ने संसद चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दंगे आयोजित करने की साजिश का आरोप भी लगाया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने औरंगाबाद के संभाजीनगर से अपनी पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील की कथित तौर पर तीन घंटे तक मंदिर के सामने खड़े होकर रक्षा करने के लिए प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में इस तरह की कथित घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि आपको महाराष्ट्र में संसद जीतनी है। लेकिन, यह इस तरह नहीं होगा।

गोडसे की औलाद कौन
वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर भी पलटवार किया। ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की साजिश है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कोई दंगा करवा जाए। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि फडणवीस औरंगजेब की औलाद किसे बोल रहे हैं? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि फडणवीस बताएं कि गोडसे की औलाद कौन है?

क्या नमाज अदा करना अपराध
औवेसी ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर नमाज अदा करना अपराध है तो किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई धार्मिक चिह्न नहीं होना चाहिए। दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक बस चालक को सरकार ने इसलिए निलंबित कर दिया था क्योंकि उसने करीब 3 मिनट के लिए बस रोक दी थी। ताकि एक मुस्लिम व्यक्ति नमाज अदा कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की बात करती है, लेकिन एक बस चालक को दो मिनट के लिए बस रोकने के लिए निलंबित कर दिया जाता है।

Share:

जियो ने एक साथ लॉन्च किए पांच नए प्री-पेड प्लान, JioSaavn Pro का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

Fri Jun 9 , 2023
  नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने लंबे समय बाद एक साथ कई सारे प्री-प्लान पेश किए हैं। जियो के इन प्लान की खासियत ये है कि इनके साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैसे जियो के अन्य प्लान के साथ JioSaavn की मेंबरशिप मिलती है लेकिन नए प्लान के साथ प्रो वर्जन का एक्सेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved