img-fluid

रातों रात ये महिला बनी अरबपति, खाते में आए 3700 अरब रुपये, जानें फिर क्‍या हुआ…

July 01, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिका(America) के लुइसियाना के रहने वाले डैरेन जैम्स के परिवार (Darren James’ family) का भाग्य रातों रात बदल गया. अचानक उनकी पत्नी के खाते में इतनी रकम जमा हुई, कि वे अरबपति (billionaire) बन गए. उन्होंने बताया कि पत्नी के चेज बैंक के खाते में $50bn यानि 3700 अरब रुपये जमा हुए. ये ट्रांजैक्शन 12 जून को हुआ. अचानक बैंक खाते में आई इतनी बड़ी रकम के बाद भी इस परिवार की नियत इन पैसों पर नहीं डोली.
इस पैसे से उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया और बैंक को इस बारे में सूचना (inform to the bank) दी. जैम्स ने बताया कि “हम सब सोच रहे थे कि कोई हमारे दरवाजे पर दस्तक देने वाला है. क्योंकि हम इस प्रकार के पैसे के साथ किसी को भी नहीं जानते हैं.”



जैम्स ने बताया कि “हम जानते थे कि यह पैसा हमारा नहीं था. हमने इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की और ना ही इसके बारे में कुछ भी सोचा.” लुइसियाना डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (Louisiana Department of Public Safety) के एक पूर्व कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में वह ये भी जानते थे कि ये पैसा रखना चोरी माना जाएगा, लेकिन एक पल के लिए, वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे.
जैम्स ने कहा कि “मेरा परिवार चार दिनों के लिए अरबपति था. भले ही हम इसके साथ कुछ नहीं कर सके, लेकिन जब खाते में बहुत सारे शून्य थे, तो यह देखने में बहुत अच्छा था कि यह कैसा दिखता है.”
उन्होंने बताया कि ये रकम उनकी पत्नी के खाते में 12 जून को जमा की गई थी, 15 जून तक ये रकम उनके खाते में ही रही. चेज बैंक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस त्रुटि को ठीक कर दिया है.
उन्होंने बताया कि “एक हफ्ते पहले एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण सीमित संख्या में खाते प्रभावित हुए. समस्या का समाधान कर दिया गया है और वे खाते अब सटीक शेष राशि दिखा रहे हैं.”

Share:

भाजपा पर भड़के किसान नेता Rakesh Tikait, कहा- बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दिए जाएंगे!

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बुधवार को किसान प्रदर्शनकारियों (KIsan) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं (BJP Workers)के बीच झड़प (clash) हो गई. इस झड़प के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) आगबबूला होकर बीजेपी वालों पर बरसे. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि वो वहां पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved