नई दिल्ली: सोशल मीडिया (social media) पर रातो-रात स्टार बने कच्चा बादाम फेम के भुवन बड्याकर (Bhuvan Badyakar of Raw Badam fame) फिर से अपने एक नए गानों से धमाल मचाने आ रहे हैं. भुवन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अब वो वापस मूंगफली नहीं बेचेंगे (will not sell peanuts). वो नए-नए गाने बनाकर लोगों को एंटरटेन (entertainment) करेंगे. भुवन ने मीडिया रिपोर्ट्स को नए एलबम (new album) के बारें में बताया है.
आपने लोगों से कहते सुना होगा कि मेरी सैलरी पीनट यानी मुंगफली जैसी है. लेकिन अब मान लीजिए पीनट ही कमाई है. भुवन को देखकर तो कम से कम यही लगता है. कच्चा बादाम गाने गाकर फेमस हुए भुवन को आज हर कोई जानता है. किसे पता था कि एक दिन उनका एक गाना इतना वायरल हो जाएगा कि लोग उस पर रील बनाने लगेंगे. उसका रीमिक्स गाना तक बनेगा. सोशल मीडिया की दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. एक गाने ने बंगाल के बिरभूम के भुवन की किस्मत बदल दी.
मई में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से भुवन कुछ समय के लिए मीडिया की नजरों से ओझल हो गए थे. उनकी हालत में अब पूरी तरह से सुधार है. और लगता है कि भुवन बाकि सोशल मीडिया सेनसेशन्स की तरह गायब होने नहीं आए हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वो नया एलबम रिलीज करने वाले हैं. उसकी पूरी तैयारी में हैं. इस एलबम में तीन गाने होंगे. ये गाने उनके जीवन सफर पर आधारित होंगे. भुवन ने बताया- अब मैं मुंगफली नहीं बेचुंगा उनके एलबम का नाम है. इमसें मेरी फेमस होने से पहले की कहानी शामिल होगी.
भुवन ने कहा- ऐसा नहीं है कि अब मैं मूंगफली बेचना नही चाहता हूं, लेकिन अब मेरे पास टाइम नहीं है. मेरी अपनी जिंदगी है, मेरी गाड़ी है, मैं गाड़ियों से घिरा हुआ हूं. ये ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा सच है, जिसे मैं अपने गाने से दिखाना चाहता हूं. भुवन अपने आप को बहुत लकी मानते हैं. उनका कहना है कि मैं अपना आप को भाग्यशाली मानता हूं कि लोग उस वायरल वीडियो के बाद भी मेरे गाने सुनना चाहते हैं, मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैं अपना आप को सच में सेलिब्रिटी मानता हूं.
भुबन ने फिलहाल जात्रा थियेटर ग्रूप के साथ काम करने में बिजी हैं. वो बंगाल में कई जगह टूर कर रहे हैं. भुबन ने बताया कि उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान ही गानों पर काम पूरा कर लिया था. भुबन 2022 में सड़क किनारे गाना गाकर मुंगफली बेच रहे थे, जब किसी ने उनका गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर दिया था. इसके बाद तो देखते ही देखते ये कच्चा बादाम वीडियो वायरल हो गया था. भुबन ने इसके बाद होबे नाकी बोउ गाना भी लॉन्च किया था, जिसे 1.4 मिलियन व्यूज तक मिले थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved