img-fluid

मांगलिया में रातोरात बांस-बल्ली गाडक़र 300 लोगों ने कर लिया सरकारी भूमि पर कब्जा

March 05, 2022

टीम ने हटाया…विरोध का बिगुल बजा
इंदौर। मांगलिया (Manglia) में रातोरात सरकारी जमीन (Government land) पर बांस-बल्ली (Bamboo-Bally) गाडक़र कब्जा (possession) कर लिया गया। प्रशासन (administration) की टीम जब हटाने गई तो कब्जा करने वालों ने विरोध (protest) का बिगुल बजाते हुए कार्रवाई रोकने का प्रयास भी किया।
सूत्रों के अनुसार मांगलिया टोल टैक्स (Manglia toll tax) के पास प्लेथिको कंपनी (Plethico Company)  के पीछे 8 बीघा सरकारी जमीन पर मांगलिया सहित देवास (Dewas), गुना (Guna) व अन्य जिलों से आए मजदूरों ने रातोरात बांस-बल्ली गाडक़र कब्जा कर लिया। परसों इन्हीं में से कुछ लोगों में विवाद हो गया था। मामला थाने तक पहुंचा। उसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने जमीन की जांच-पड़ताल की तो पता चला यह तो सरकारी है। मामले में एसडीएम रविश श्रीवास्तव ( SDM Ravish Srivastava) के आदेश पर राजस्व अधिकारियों (Revenue officers) की टीम दलबल के साथ कल मौके पर पहुंची और कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान कब्जा करने वालों ने महिलाओं को आगे कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के कारण उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए और टीम ने जमीन को कब्जामुक्त करा लिया।

INDORE :

सरकारी जमीन पर मकान बना लो…मिल जाएगा पट्टा…सीएम के बूढ़ी बरलई कार्यक्रम में उड़ा दी थी अफवाह
सरकारी जमीन (Government land) पर कब्जा कर मकान बना लो…जल्द ही सरकार द्वारा पट्टा आवंटित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बूढ़ी बरलई गांव (Old Barlai village) में फसल बीमा योजना की राशि बांटने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के कार्यक्रम में किसी ने अफवाह उड़ा दी थी। इसके बाद से मजदूर वर्ग के लगभग 300 लोगों ने रातोरात 2 दिनों के अंदर बांस-बल्ली गाडक़र कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया था, वह प्रशासन ने मांगलिया (Manglia) निवासी कोटवार मनोहर गोस्वामी को कुछ साल पहले सेवा भूमि के लिए आवंटित की थी।

Share:

मुंबई में अब शुरू हुई कोरोना की चौथी लहर से निपटने की तैयारी, बीएमसी ने टास्क फोर्स से मांगे सुझाव

Sat Mar 5 , 2022
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई में चौथी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। बीएमसी प्रशासन ने संभावित लहर से निपटने के लिए टास्क फोर्स से मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved