वाशिंगटन। अति रुढ़िवादी यहूदी (हसीदिक) समुदाय (Jewish community) में महिलाओं का पूरा जीवन घर-बच्चे संभालने व सख्त धार्मिक परंपराओं का पालन करने में बीतता है। लेकिन अमेरिका (America) में दस बच्चों की एक हसीदिक मां (Hasidic mother) तमाम बंधनों की चुनौती पार कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में कामयाब रही हैं। अब वह समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved