img-fluid

इंतजार हुआ खत्‍म, अब Apple iPhone 15 होगा Made In India, प्रोडक्शन का काम हुआ शुरु

August 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अगर आप भी एपल (Apple) की अपकमिंग (Upcoming) आईफोन सीरीज (series) iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार (Wait) कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। दरअसल एपल यूजर्स के लिए कंपनी (company) की ओर से एक बड़ा अपडेट (Update) सामने आ रहा है। एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

फॉक्सकॉन ने भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु स्थित प्लांट में अपना काम शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एपल यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

फॉक्सकॉन ने iPhone 15 सीरीज का प्रोडक्शन किया शुरू
एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।


 

एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु स्थित प्लांट (Sriperumbudur plant) में अपना काम शुरू कर दिया है। फॉक्सकॉन के अलावा, पेगाट्रॉन (Pegatron) और टाटा ग्रुप भी iPhone 15 को असेम्बल कर सकते हैं।

iPhone 14 का प्रोडक्शन कब हुआ था भारत में शुरू
iPhone 14 सीरीज की बात करें तो आईफोन की इस सीरीज को लॉन्चिंग के ठीक तीन महीने बाद भारत में बनाना शुरू किया गया था। इस बार भी कंपनी iPhone 15 के लिए तेजी से काम करना चाहती है। माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 सीरीज को 12 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है।

ऐसे में फॉक्सकॉन भारतीय बाजारों में लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही नई आईफोन सीरीज को पेश कर सकती है। पिछले साल तक भारत में iPhone असेंबली सीमित थी। इसके आउटपुट में छह से नौ महीने की देरी होती थी। iPhone 14 के बाद से यह अंतर कुछ कम हो गया है। आखिरी मार्च तक iPhone का 7 प्रतिशत प्रोडक्शन देश के बाहर से हो रहा था।

चीन से प्रोडक्शन शिफ्ट कर रहा एपल
आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आउटपुट के इस अंतर को ही कम करने की कोशिशों में है। कंपनी अपने प्रोडक्शन को चीन से बाहर शिफ्ट कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्य को पाने में भारत में iPhone 15 का प्रोडक्शन इम्पोर्ट किए गए कॉम्पोनेन्टस और फॉक्सकॉन चेन्नई फैक्ट्री के सुचारु संचालन पर निर्भर करता है।

Share:

इंदौर जू में पहली बार विदेशी जानवर ने एक साथ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Wed Aug 16 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में प्राणी संग्रहालय (जू) में फिर दो नए मेहमान आए हैं. इन दो मेहमानों के आते ही नया कीर्तिमान (new record) भी बन गया. दरअसल, पहली बार यहां किसी विदेशी जानवर (exotic animals) ने एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. यह विदेशी जानवर पाकेट मंकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved