बेलग्रेड। सर्बिया में करीब सात लाख बीस हजार लोगों को पहले चरण में फायजर/बायोएनटेक और स्पूतनिक का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव मिरसाद जेरेलक ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री एना ब्रेंबिक के साथ रविवार को राजधानी बेलग्रेड में अस्पताल के दौरे के बाद जेरेलेक ने कहा, ‘‘अगले सात से 10 दिनों में बुजुर्गों के देखभाल केंद्रों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, कर्मचारियों और वार्डों में टीकाकरण पूरा हो जाएगा। पहले चरण में सात लाख 20 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अगले चरण में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 75 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों और 64 से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमें स्पूतनिक वी टीके के पांच लाख टीके मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही हमने चीन के सिनोफर्म के साथ 80 लाख टीके के लिए करार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved