• img-fluid

    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक मतदान

  • February 16, 2023


    अगरतला । त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में (In Tripura Assembly Elections) भारी सुरक्षा के बीच (Under Heavy Security) सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों में (In All 60 Constituencies) गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक (Till 3 pm) 61प्रतिशत से अधिक (Over 61 Percent) मतदाताओं (Voters) ने मतदान किया (Voted) । चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


    आठ जिलों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता मतदान केंद्रों के सामने कतार में खड़े हो गए। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), जो ठीक से काम नहीं कर रही थीं, इंजीनियरों द्वारा तुरंत बदल दी गईं। शाम चार बजे तक मतदान जारी रहेगा। सीईओ ने कहा कि 31 महिलाओं समेत कुल 259 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 259 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 55 उम्मीदवार सत्तारूढ़ भाजपा ने खड़े किए हैं, इसके बाद माकपा (43), टिपरा मोथा पार्टी (42), तृणमूल कांग्रेस (28) और कांग्रेस (13) का स्थान है। कुल 58 निर्दलीय उम्मीदवार और विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

    मतदान कराने के लिए 3,327 मतदान केंद्रों पर करीब 31,000 कर्मी तैनात हैं। कुल मिलाकर, 13.99 लाख महिला मतदाताओं सहित 28.14 लाख मतदाता गुरुवार को हुए मतदान में वोट डालने के पात्र हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 400 कंपनियां (30,000 सुरक्षाकर्मी) प्रदान की हैं, जिसमें विभिन्न अर्ध-सैन्य बल शामिल हैं, जबकि लगभग 9,000 त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान और 6,000 से अधिक त्रिपुरा पुलिस कर्मियों को भी निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है।

    पूर्वोत्तर के इस चुनावी सीमा से लगे राज्य में हिंसा, हमले और जवाबी हमले की कई घटनाएं हुई हैं। दक्षिण, गोमती, सिपाहीजाला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले में कम से कम 60 विपक्षी दल के कार्यकर्ता घायल हो गए। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि प्राधिकरण को किसी भी परेशानी की सूचना मिली, सुरक्षा बल तुरंत क्षेत्रों में पहुंचे और समस्याओं का समाधान किया।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोमती जिले में सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से आग्रह करने में कथित भूमिका के लिए एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। माकपा और कांग्रेस सहित विपक्षी राजनीतिक दलों ने शिकायत की कि धनपुर और काकराबान सहित कई जगहों पर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों के मतदाताओं को बाधित किया।

    Share:

    जहर उगलते हैं ओवैसी, जिन्ना चले गए वारिस छोड़ गए- गिरिराज सिंह

    Thu Feb 16 , 2023
    पलामू: झारखंड के पलामू जिले के पांकी में आगामी महाशिवरात्रि पर तैयार किए जा रहे तोरणद्वार को लेकर विवाद के चलते अलग-अलग समुदायों के दो समूहों में झड़प में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं. इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लागू कर चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved