img-fluid

अबतक 6 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल: आयकर विभाग

July 31, 2023

-वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल

नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त वर्ष 2022-23 (Financial Year 2022-23) और आकलन वर्ष 2023-24 (Assessment Year 2023-24) के लिए अब तक छह करोड़ से ज्यादा (More than six crore) आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (income tax returns (ITR) filed) किए जा चुके हैं। इनमें लगभग 26.76 लाख आईटीआर शाम 6:30 बजे तक दाखिल किए गए हैं। ये संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है।


आयकर विभाग ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि 30 जुलाई को शाम 6:30 बजे तक छह करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 26.76 लाख आईटीआर शाम 6:30 बजे तक दाखिल किए गए हैं। विभाग ने कहा कि हमने शाम 6:30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.30 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन देखे हैं।

विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता के लिए हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर काम कर रहा है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहे हैं।

आयकर विभाग ने कहा कि हम इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें।

उल्लेखनीय है कि वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 तय है।

Share:

पिछले 15 दिनों में रियायती दरों पर 560 टन टमाटर की हुई बिक्री : एनसीसीएफ

Mon Jul 31 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) (National Cooperative Consumer Federation of India – NCCF) ने कहा कि पिछले 15 दिनों में रियायती दरों (subsidized rates) पर 560 टन टमाटर बेचा (Sold 560 tonnes of tomatoes) गई है। सहकारी संस्था एनसीसीएफ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved