• img-fluid

    Lockdown के बकाया बिलों की अब होगी वसूली

  • November 24, 2021

    • समाधान योजना के तहत 15 दिसंबर के पहले बिल जमा करने पर मिलेगी छूट
    • एक किलोवॉट कनेक्शन के 8 हजार उपभोक्ताओं पर एक करोड़ बकाया

    आगर मालवा। कोरोनाकाल में आम उपभोक्ताओं के माफ किये गए बिजली बिलों की वसूली के लिए अब सरकार समाधान योजना लेकर आई है। बिल में छूट पाने के लिये उपभोक्ताओं को सरकार की दो अलग-अलग योजनाओं के तहत 15 दिसंबर के पहले यह बिल भरना होगा। इस तारीख के बाद बिजली कंपनी द्वारा कोरोनाकाल के दौरान जो बिल आया था उसे पूरा वसूला जाएगा। बिल न भरने के एवज में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।



    जानकारी अनुसार कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए लोगों को राहत देते हुए सरकार ने एक किलोवाट तक के कनेक्शनधारियों के 31 अगस्त 2020 तक के बिल सीज कर दिए थे। इसके बाद सभी उपभोक्ताओं को वर्तमान और नए माह के ही बिजली बिल दिए गए थे। सरकार की इस पहल को लोगों ने सराहा था और मान लिया था कि उनका पुराना जितना भी बिजली बिल बकाया था वह माफ कर दिया गया है और उनसे अब किसी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी लेकिन सरकार द्वारा समाधान योजना लाकर बकाया बिजली बिल वसूलने की तैयारी आरम्भ कर दी गई है, इसके लिए 15 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को यह बकाया राशि भरना होगी यदि कोई इस राशि को नहीं भरता है तो दिसंबर माह के बाद आने वाले बिल में यह राशि जुड़कर आ जायेगी जिसे भरना अनिवार्य होगा।

    भुगतान के लिए रखे है दो विकल्प
    कोरोनाकाल में उपभोक्ताओं का 31 दिसंबर 2020 तक जितना बिल सीज किया गया था, उस सम्पूर्ण बिल को एकमुश्त उपभोक्ता यदि 15 दिसंबर से पहले जमा करता है तो उसे 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उसे मूल राशि का 60 प्रतिशत ही जमा करना होगा वहीं जो पेनेल्टी लगी होगी वह भी माफ हो जाएगी। इसके अलावा दूसरे विकल्प के रूप में उपभोक्ता सम्पूर्ण राशि को 6 किस्तों में भी जमा कर सकता है। इस स्थिति में उसे 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    करीब एक करोड़ की राशि बकाया
    शहर के एक किलोवाट कनेक्शन वाले 8 हजार उपभोक्ताओं पर कोरोनाकाल का बकाया है। इन उपभोक्ताओं से बिजली विभाग को करीब एक करोड़ रुपए की राशि वसूलना है। इन उपभोक्ताओं में कई मध्यमवर्गीय व गरीब उपभोक्ता है जो दैनिक मजदूरी कर या छोटी-मोटी नौकरी कर अपना घर चलाते है। ये लोग निश्चिंत होकर मान बैठे थे कि उस समय का इनका बिजली बिल माफ हो चुका है लेकिन अब डेढ़ साल बाद अचानक आई इस योजना से इन लोगों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी। इनके सामने एकमुश्त बिजली बिल भरने का बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

    एक किलोवाट कनेक्शनधारियों के कोरोनाकाल में सीज किये गए बिजली बिल को भरने के लिए सरकार द्वारा समाधान योजना लाई गई है। इसके तहत दो अलग-अलग विकल्पों के माध्यम से उपभोक्ता 15 दिसंबर के पहले बिल जमा कर छूट पा सकते है। इस तारीख के बाद उन्हें नियमानुसार पूरा बिल जमा करना होगा।
    सोनू कुर्मी, सहायक यंत्री विविकं आगर मालवा

    Share:

    अवैध कॉलोनियों के लिए अब निगम अफसरों को भी जिम्मेदार माना जाएगा

    Wed Nov 24 , 2021
    शासन द्वारा कड़े नियम शीघ्र जारी किए जाएँगे-उज्जैन में है कई अवैध कॉलोनियाँ उज्जैन। शासन द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ और सख्त कानून बनाया जा रहा है तथा अभी तक कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज किया जाता था लेकिन अब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved