इन्दौर। नगर निगम पर अब तक यह आरोप लगते रहे हैं कि उसका कोई भी प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होता, लेकिन बापट से और बीआरटीएस के हिस्सों में तेजी से न केवल काम चल रहे हैं, बल्कि अफसरों की टीम ने वहां सडक़ किनारे ही कुर्सियां लगवा ली हैं और उनकी निगरानी में सारे काम हो रहे हैं। कार्यक्रम स्थल के बाहर फुटपाथों और उसके आसपास के मार्गों को विदेशी पैटर्न पर सजाया जा रहा है और डिवाइडरों में भी आकर्षक पौधे और गमले लगाने का काम चल रहा है।
पहली बार हुआ ऐसा, अफसरों ने सडक़ किनारे डाला डेरा
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाहर फुटपाथों पर न केवल आकर्षक इंटरलाकिंग लगाई जा रही है, बल्कि पहली बार ऐसी इंटरलाकिंग भी लगाई जा रही, जिसमें आकर्षक हरी घास भी लगी है। वहां आसपास के कई हिस्सों को सजाकर रंग-बिरंगे पॉट में देशी-विदेशी पौधे लगाए जा रहे हैं। इन सब कामों की निगरानी के लिए अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, दिलीपसिंह चौहान, पी.सी. जैन से लेकर कई अधिकारी सडक़ किनारे बैठे रहते हैं।
पिछले 15 दिनों से नगर निगम विमानतल के सामने के हिस्से के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में तेजी से सौंदर्यीकरण के कार्य करा रहा है। खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत हो रही है और अधूरे प्रोजेक्ट तेजी से पूरे कराने के लिए मानिटरिंग चल रही है। सबसे ज्यादा फोकस बापट चौराह से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर जाने वाले मार्ग पर है। वहां दोनों छोर पर आकर्षक पेंटिंग खाली दीवारों पर की गई है और साथ ही सडक़ के बीचोंबीच नई स्टाइल के डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा खाली पड़े सडक़ के हिस्सों में म्यूरल लगाने के लिए कई कलाकारों से न केवल चर्चा हो चुकी है, बल्कि वहां निरीक्षण के बाद म्यूरल तैयार कराने का काम भी चल रहा है। वेस्ट से बेस्ट थीम पर आधारित म्यूरल्स अलग-अलग हिस्सो में और चौराहों के टर्निंग पर लगाए जाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर इस पूरे मामले की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। पूरे सडक़ के दोनों छोर पर सुबह से लेकर शाम तक जेसीबी से लेकर डंपरों और मजदूरों की टीमों का आवागमन लगा हुआ है।
डिवाइडरों के बीच हंडीनुमा लैम्प और आकर्षक रोशनी
निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग के अफसरों ने अब तक शहर के कई नामचीन फर्मों के इंजीनियरों को बुलाकर वहां दौरा करा दिया है, ताकि डिवाइडरों से लेकर अन्य खाली पड़े स्थानों पर बेहतर रोशनी की जा सके। डिवाइडरों के बीच हंडीनुमा लैंप और आकर्षक रोशनी के लिए नए प्रकार के प्रयोग होना है। इसके लिए आज या कल में डिजाइन फायनल हो जाएगी। सारे काम 15 से 20 दिसंबर तक पूरे करने का टारगेट रखा है।
निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण
कल शाम को निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल अफसरों के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लेकर बापट चौराहे और बीआरटीएस के कई हिस्सों में निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे कार्यों के बारे में अफसरों से जानकारी ली और सारे काम तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved