img-fluid

केंट गौशाला के बाहर दबंगों खनिज माफियाओं ने जमाया अवैध कब्जा

July 28, 2022

  • सोशल मीडिया पर पोस्ट तो धमकाने पहुंचे गुंडे
  • प्रशासन नपा की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह

गुना। प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही ना करने से दबंगों भू माफियाओं गुंडों के हौसले बुलंदी पर हो गए हैं शहर में जगह-जगह गुमठियां रखकर सरकारी जमीन पर खुलेआम आसानी से कब्जे किए जा रहे हैं जिन्हें रोकने टोकने वाला अब कोई नहीं है, शहर के गुना अशोकनगर रोड पर मौजूद कैंट स्थित गोशाला की बाउंड्री के बाहर मेन रोड पर माहौर के एक दबंग ने बलात अतिक्रमण कर बिल्डिंग मटेरियल का फड जमा लिया है मौके पर बड़ी गुमठियां रखकर व टपरिया बनाकर खुलेआम अवैध धंधा चमक रहा है बगैर अनुमति के खनिज का स्टॉक व सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ नगर पालिका व प्रशासनिक अफसरों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही बताया जाता है कि राजनीतिक रसूख के चलते प्रशासनिक अमला नतमस्तक है। गौशाला के सामने अतिक्रमण के संबंध में जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो 3-4 मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुंडे उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंचे व घर की महिलाओं को धमकाया।


माहौर के दबंग का कब्जा, प्रशासनिक अफसर मौन
बताया जाता है कि लंबे समय से माहौर गांव के एक दबंग ने कैंट स्थित गुना अशोकनगर रोड पर गौशाला की बाउंड्री के बाहर सरकारी जमीन पर अपनी दबंगता ब राजनीतिक रसूख के बल पर कब्जा जमा लिया है जहां पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाई जा रही है, क्या दबंग ने खनिज विभाग से बिल्डिंग मटेरियल भंडारण की विधिवत अनुमति ली है, क्या कब्जे धारी को राजनीतिक रसूख प्राप्त है क्या अतिक्रमण धारी का कब्जा हटाने में प्रशासनिक अफसरों व नगरपालिका के पसीने छूट रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि दबंग के परिजन गुना विधायक के बेहद ही करीबी हैं जिसके बलबूते पर उन्होंने बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खुलेआम अपना धंधा चमका रहे हैं ऐसे दबंग पर कार्यवाही कब होगी कहा नहीं जा सकता।

इनका कहना है
अतिक्रमणकारी अगर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अगर धमका रहे हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी, गौशाला के सामने मौजूद अतिक्रमण मामले को दिखवाकर जल्द अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।

Share:

मुखिया के चुनाव में खूब हुआ बवाल, चले लात-घूसे, निकला विजय जुलूस दिन भरा रही गहमागहमी, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

Thu Jul 28 , 2022
जनपद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के दो को आऐ सामने खूब चले लात घूंसे पुष्पा बाई अध्यक्ष, शशि बाई उपाध्यक्ष बनी, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठी सिरोंज। जनपद अध्यक्ष का ताज पुष्पा बाई हमीर सिंह यादव के सिर सजा सजा कुर्सी को पाने के लिए जमकर लात घुसे भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved