उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रशासन अब मंदिर में आकर पूजा पाठ कराने वाले बाहरी पंडितों पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में तिलक लगाकर पैसे लेने वालों पर भी लगाम लगाने की बात मंदिर के अधिकारियों ने कही है। बता दें कि अभी महाकाल लोक के कारण मंदिर में हर दिन ही हजारों श्रद्धालु आ रहे है। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी जानकारी में आया है कि मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में अनाधिकृत रूप से पंडित आकर बैठकर श्रद्धालुओं को बरगलाने का काम करते है तथा यह भी जानकारी मिली है कि संबंधित मंदिरों में पूजन कराने के नाम पर मनमर्जी से रुपए लिए जाते है और ऐसे बाहरी शहरों से आने वाले श्रद्धालु शिकार होते है। इसके अलावा मंदिर के बाहर भी बड़ी संख्या में थाली लेकर तिलक लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लिए जाते है। मंदिर के अधिकारियों का यह कहना है कि श्रद्धालुओं से मनमर्जी से पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही है लेकिन अब जल्द ही तिलक लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लेने वालों पर भी मंदिर प्रशासन पुलिस की मदद से लगाम कसने की तैयारी कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved