img-fluid

महाकाल मंदिर में बाहरी पंडितों पर लगेगी रोक

March 16, 2023

  • तिलक लगाने वालों पर भी होगी सख्ती

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रशासन अब मंदिर में आकर पूजा पाठ कराने वाले बाहरी पंडितों पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में तिलक लगाकर पैसे लेने वालों पर भी लगाम लगाने की बात मंदिर के अधिकारियों ने कही है। बता दें कि अभी महाकाल लोक के कारण मंदिर में हर दिन ही हजारों श्रद्धालु आ रहे है। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी जानकारी में आया है कि मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में अनाधिकृत रूप से पंडित आकर बैठकर श्रद्धालुओं को बरगलाने का काम करते है तथा यह भी जानकारी मिली है कि संबंधित मंदिरों में पूजन कराने के नाम पर मनमर्जी से रुपए लिए जाते है और ऐसे बाहरी शहरों से आने वाले श्रद्धालु शिकार होते है। इसके अलावा मंदिर के बाहर भी बड़ी संख्या में थाली लेकर तिलक लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लिए जाते है। मंदिर के अधिकारियों का यह कहना है कि श्रद्धालुओं से मनमर्जी से पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही है लेकिन अब जल्द ही तिलक लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लेने वालों पर भी मंदिर प्रशासन पुलिस की मदद से लगाम कसने की तैयारी कर रहा है।



दलालों पर भी नजर रखी जा रही है
इधर जब से महाकाल लोक बना है तभी से महाकाल मंदिर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है और इसका बेजा फायदा कतिपय फूल प्रसादी होटल संचालकों के साथ ही दलालों द्वारा उठाया जा रहा है, क्योंकि महाकाल की भस्मारती करने के इच्छुक बाहर से आने वाले श्रद्धालु अधिक जानकारी के अभाव में ऐसे ही दलालों से भस्मारती में शामिल होने की जानकारी लेते है और ऐसे में दलाल मनमाने रुपए वसूलकर भस्मारती कराते है। इस संबंध में पहले भी कई बार मंदिर प्रशासन को शिकायत पहुंची है लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में मंदिर के बाहर भस्मारती कराने के नाम पर रुपए लेने वाले दलालों की संख्या दिनों दिन बढ़ गई है। इसके साथ ही मंदिर के बाहर भिक्षुकों का भी जमघट लगा हुआ है और इनके द्वारा श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है।

Share:

29 करोड़ पार पहुँचा नगर निगम का संपत्ति कर

Thu Mar 16 , 2023
इस महीने 16 घरों में लगाए ताले जब जाकर आया बकाया रुपया-प्रतिदिन 15 से 20 लाख रुपए की वसूली उज्जैन। तालाबंदी और कुर्की की सख्ती के चलते इस बार नगर निगम का संपत्ति कर पिछले सभी रिकार्ड तोडऩे की ओर है। अभी 15 मार्च तक का आंकड़ा 29 करोड़ पार कर गया है और आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved