नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (Economy) के मोर्चे पर अच्छी खबर है कि प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से सितंबर, 2021 में आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन (Production of the eight core core sectors) 4.4 फीसदी बढ़ा है। इस बढ़ोतरी के साथ संयुक्त रूप से सितंबर, 2021 में यह उत्पादन 126.7 पर रहा है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2020 में आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों में 0.6 फीसदी की वृद्धि हुई थी। हालांकि, इस साल अगस्त महीने में इन प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर 11.5 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ प्रमुख उद्योगों का भारांश 40.27 फीसदी है। ये आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्र कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2021 में प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट का उत्पादन क्रमशः 27.5 फीसदी, 6 फीसदी और 10.8 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, सितंबर महीने में कच्चे तेल के उत्पादन में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 16.6 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 14.5 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved