• img-fluid

    पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल-डीजल के दाम 270 रुपये के पार

  • August 02, 2023

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की जनता का हाल बढ़ती महंगाई से बेहाल होता जा रहा है. पूरा मुल्क महंगाई से जूझ रहा है. ऐसे में आवाम को शहबाज सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. अब पाकिस्तान ने मंगलवार को डीजल और पट्रोल के दामों में 19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. जिससे यहां पेट्रोल की कीमत 272.95 और डीजल की कीमत 273.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस मूल्य वृद्धि को पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने “राष्ट्रीय हित” बताया है.

    पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, वित्त मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 19 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मांगों के अनुरूप किया गया. संशोधित कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने आईएमएफ के साथ समझौता नहीं किया होता तो जनता को राहत देने के लिए पेट्रोलियम विकास लेवी (PDL) में कटौती की होती.


    पाकिस्तान में पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत नहीं मिली थी. इसे पहले पाकिस्तान में पेट्रोल 253 रुपये और डीजल 253.50 रुपये लीटर था. पाक सरकार इन कीमतों को बढ़ाने के लिए इसलिए मजबूर है क्योंकि वह आईएमएफ की शर्तों से बंधी है. आईएमएफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी शर्तें लगाई हैं कि 3 अरब डॉलर का स्टैंडबाय समझौता सुचारू रूप से जारी रहे. समझौते की आवश्यकताओं में से एक पेट्रोलियम लेवी को बढ़ाकर 60 रुपये प्रति लीटर करना भी शामिल है.

    Share:

    दिल्ली-यूपी तक पहुंचेगी नूंह हिंसा की आग? खुफिया इनपुट पर पुलिस अलर्ट, ये निर्देश जारी

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्‍ली: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सीमा से लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिलों को अलर्ट कर दिया है. पिछले 18 घंटों में तीन इनपुट दिल्‍ली और यूपी को भेजे गए हैं. पुलिस को यह सुझाव दिया गया है कि वो धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दें. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved