img-fluid

एक रिपोर्ट से शेयर बाजार में हाहाकार, दो साल के लो स्‍तर पर पहुंचा अडानी का यह शेयर

January 28, 2023


नई दिल्ली (New Delhi) । घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में 2 ट्रेडिंग सेशंस से हाहाकार है। 2 दिन में सेंसेक्स 1500 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया है। बाजार में यह गिरावट अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म (American investment research firm) और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से आई है। हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अडानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर है। दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को ‘ब्लैक फ्राइडे’ सेल जैसा नजारा देखने को मिला, क्योंकि ट्रेडर्स ने अडानी ग्रुप स्टॉक्स (Adani Group Stocks) की जमकर बिकवाली की। अडानी ग्रुप के शेयर कई महीने और कई साल के लो पर पहुंच गए हैं।


करीब 2 साल के निचले स्तर पर अडानी पोर्ट्स के शेयर
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर शुक्रवार को 18 पर्सेंट तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 16 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 598.60 रुपये पर बंद हुए। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर करीब 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। लगातार छठवें दिन अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एक साल में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है।

52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट लुढ़क गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर 1484.40 रुपये पर पहुंचे। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर भी शुक्रवार को 20 पर्सेंट लुढ़ककर 2,934.55 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 3 महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में भी तेज गिरावट देखने को मिली। एसीसी के शेयर 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ 21 महीने के लो पर पहुंच गए। वहीं, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 17 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 381.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

ध्‍यान दे: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Share:

कुश्ती संघ से विवाद के बीच पहलवानों का बड़ा फैसला, जगरेब ओपन से हटे विनेश-बजरंग समेत 8 खिलाड़ी

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्ली  (New Delhi) । शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सहित आठ पहलवानों ने आगामी जगरेब ओपन (Zagreb Open) से हटने का फैसला किया और कहा कि वे टूर्नामेंट के लिये तैयार नहीं हैं जबकि अंजू ने चोट के कारण यह निर्णय लिया। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved