नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में बिजली गिरने (Lightning) से 76 लोगों की मौत हो गई है. अकेले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज (Prayagraj) जिलें में हुई.
यूपी सरकार के मुताबिक, सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या प्रयागराज (14), कानपुर देहात (05), फतेहपुर (05), फीरोजाबाद (03), और जनपद कौशाम्बी (04) की है। इसी तरह फिरोजाबाद (03), हमीरपुर, उन्नाव-हमीरपुर-सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत, कानपुर नगर-प्रतापगढ़-हरदोई-मिर्जापुर में 1-1 जान गयी है जबकि कई लोग झुलसे हैं। 200 से अधिक पशु जनहानि भी हुई है। कच्चे मकान व मन्दिर की इमारत भी गिरी है। मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि तत्काल पीड़ितों का सहायता दी जाये।
इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब हो गया था. बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई थी.
वहीं, राजस्थान में बिजली गिरने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार 9 बच्चों समेत 22 लोगों तक पहुंच गई है. इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में भी दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठे हैं.
मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. इसमें से 4 लाख इमरजेंसी रिलीफ फंड से और 1 लाख सीएम रिलीफ फंड से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को तत्काल मदद का निर्देश दिया है.
मध्य प्रदेश में 13 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में भी बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत हुई है. श्योपुर और ग्वालियर जिले में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा शिवपुरी-अनुपपूर-बैतूल जिलों में एक-एक लोगों की मौत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved