• img-fluid

    9 मुस्लिम वार्डों में खजराना क्षेत्र के तीन वार्डों में ही नोटा का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंचा

    June 06, 2024

    जमीला पटेल के भाजपा में आने के बाद भी लालवानी को नहीं मिल पाए वोट

    इंदौर। शहर (Indore) के पूरी तरह 9 मुस्लिम वार्डों (9 Muslim wards) में से 3 में ही नोटा (Nota) का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंचा। सबसे ज्यादा नोटा के वोट पांच नंबर (Number five) विधानसभा (Assembly) में डले, वहीं पांच नंबर विधानसभा में विधानसभा चुनाव के पहले निर्दलीय प्रत्याशी जमीला उस्मान पटेल (Jamila Usman Patel) के भाजपा (BJP) में शामिल होने का फायदा भी भाजपा को नहीं मिला।


    जैसी संभावना जताई जा रही थी कि भाजपा के खिलफ नोटा के वोट मुस्लिम वार्डों में ही सर्वाधिक पड़ सकते हैं। वैसे मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस को ही अपना वोट देते आया है, लेकिन इस बा नोटा की अपील काम कर गई और शहर के 9 मुस्लिम वार्डों में सवौधिक वोट नोटा के पक्ष में गए, जो करीब 2 लाख 18 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। 1 नंबर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 2 में लालवानी को मात्र 1599 वोट मिले तो नोटा को 5 हजार 808 वोट मिले। 8 नंबर में 5 हजार 615, 38 में 7977, 39 में 10 हजार 814, 58 में 3709, 60 में 4126, 68 में 3788, 73में 4674 वोट नोटा में डले हैं। खजराना क्षेत्र के तीन वार्डों में यह आंकड़ा 19 हजार 34 वोट पर पहुंच गया। इसमें आजाद नगर का क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां से फौजिया शेख पार्षद हैं।

    भाजपा के जश्न से दूर रहे पुराने कांग्रेसी
    चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी शंकर लालवानी के जश्न से दूर नजर आए। भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक संजय शुक्ला और ऐनवक्त पर भाजपा में शामिल हुए अक्षय बम, अनूप शुक्ला जरूर यहां पहुंचे। हालांकि शुक्ला समर्थक टंटू शर्मा, सर्वेश तिवारी और अन्य नेता नजर नहीं आए, वहीं पूर्व विधायक विशाल पटेल और पंकज संघवी जैसे नेताओं ने लालवानी के जीत के जश्न से दूरी बनाए रखी। भाजपा में आए स्वप्रिल कोठारी, लच्छू मिमरोट, अन्नू पटेल, अशोक जायसवाल, तत्सम भट्ट, मुकेश झांझोट, जया तिवारी और राजा मांधवानी भी जश्न में नहीं पहुंचे।

    Share:

    सरकार बनने तो दो... आधा इंडिया एनडीए का हो जाएगा... अभी तक तो राज्यों की सरकारें गिराई हैं... फिर विपक्ष मोदी का हो जाएगा

    Thu Jun 6 , 2024
    गंगा घाट का पानी पीया है… सबको मैं पानी पिला दूंगा… यह गीत वो यथार्थ दिखाएगा कि विपक्षियों का इंडिया दंग रह जाएगा…देश के बनारसी बाबू मोदीजी के इशारों पर अब तक राज्यों की सरकारें टूटती-बिखरती रहीं, लेकिन अब बारी केन्द्र की है…सरकार के अपने वजूद की है… मोदीजी के अपने रसूख की है…दस सालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved