दिसम्बर में डेंगू के सिर्फ 3 दिन ही मरीज मिले
आखिरी माह दिसम्बर में सिर्फ 10 मरीज मिले
इंदौर। साल 2023 में डेंगू के 5082 मरीजों की जांच हुई, जिनमें से सालभर में 458 डेंगू बुखार के पीडि़त निकले। पिछले साल अगस्त से लेकर नवंबर माह तक शहर में डेंगू बुखार के बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे थे, मगर दिसम्बर माह आते-आते डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से घट गई। यह 10 संख्या तक सिमट गई।
साल के आखिरी माह, यानि दिसम्बर में सिर्फ 3 दिन ही डेंगू के मरीज मिले हैं, जिनकी संख्या 10 है। मलेरिया विभाग ने पिछले साल 71 हजार 310 जगह लार्वा का सर्वे कराया, जिसमें 1655 स्थानों पर लार्वा मिला। 5082 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिनमें 458 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव है। दिसम्बर 2023 में डेंगू बुखार के 8 तारीख को 5 मरीज, 11 दिसम्बर को 3 और 18 दिसम्बर को 2 मरीज मिले हैं।
पिछले साल डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा
साल 2023 में जनवरी माह में 1, फरवरी में 16, मार्च में 2, अप्रैल में 3, मई में 2, जून में 4, जुलाई में 16, अगस्त में 43, सितम्बर में 136, अक्टूबर में 159, नवम्बर में 66, दिसम्बर में 10 डेंगू पीडि़त सामने आए। राहत की बात यह है कि 18 दिसम्बर के बाद से अभी तक डेंगू का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved