• img-fluid

    ‘178 भगोड़ों में से 23 को लाया गया भारत, 65 पर अमेरिका कर रहा विचार’, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

  • December 11, 2024

    नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को लोकसभा को सूचित किया कि पिछले पांच वर्ष के दौरान विभिन्न देशों से कुल 23 भगोड़ों को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया गया है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में पूछे गये एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अपराधियों सहित विभिन्न भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए 178 अनुरोध किये गये थे, जिसके परिणास्वपरूप 23 भगोड़ों को प्रत्यर्पित कराया गया है.

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार, भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए भारत की ओर से 65 अनुरोध अमेरिका को भेजे गये हैं, जो वहां विचाराधीन हैं. विदेश मंत्रालय प्रत्यर्पण मामलों के लिए नोडल प्राधिकरण है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्ष (1 जनवरी 2019 से) के दौरान कुल 23 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण कराया गया है.’’


    उन्होंने कहा कि भारत सरकार भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए कूटनीतिक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की नीति अधिक से अधिक देशों के साथ प्रत्यर्पण संधियां करने की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भगोड़े अपराधी बच न सके.”

    भारत ने जिन देशों के साथ प्रत्यर्पण संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, ईरान, सऊदी अरब, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड आदि शामिल हैं. इसने एक दर्जन देशों के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था भी की है, जिसमें एंटीगुआ और बारबुडा, इटली, पेरू, श्रीलंका, सिंगापुर, स्वीडन और तंजानिया शामिल हैं.

    प्रत्यर्पण एक औपचारिक प्रक्रिया है, जिसमें एक देश किसी व्यक्ति को दूसरे देश को सौंपता है, ताकि अनुरोध करने वाले देश के अधिका्र क्षेत्र में किए गए अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सके या सजा दी जा सके. भारत ने टॉप भगोड़ों में जिनके अनुरोध ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के पास लंबित हैं, उनमें व्यवसायी और पूर्व सांसद विजय माल्या, पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी, 26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और अर्शदीप सिंह गिल शामिल हैं.

    Share:

    ‘मेरे बारे में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई उसे हटाया जाए’, लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी ने की मांग

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उनसे उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया. इससे पहले 5 दिसंबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और संबित पात्रा ने राहुल गांधी और हंगेरियन के बीच संबंधों का आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved