img-fluid

Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 460 अंक की तेजी, निफ्टी 17600 के पार पहुंचकर बंद

February 10, 2022

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे घोषित होने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया और यह तेजी कारोबार के अंत तक जारी रही। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त लेते हुए 58,926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 142 अंकों की जोरदार तेजी लेते हुए 17,606 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने 213 अंक की उछाल के साथ 58,679 के स्तर पर, जबकि निफ्टी ने 67 अंक चढ़कर 17,541 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 657 अंक की तेजी के साथ 58,465 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक भी 197 अंक की बढ़त के साथ 17,463 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, अंतरिम फैसला दे सकती है पीठ

Thu Feb 10 , 2022
कर्नाटक। कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है। कर्नाटक हाईकोर्ट की फुल बेंच की सुनवाई में मामले को लेकर कोई अंतरिम फैसला जल्द आ सकता है। क्योंकि मार्च 2022 में राज्य बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं और विवाद के कारण अभी पूरे प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved